विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

ram

जयपुर। जिले में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत शपथ कार्यक्रम सहित तंबाकू निषेध संबंधी विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ व आमजन को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने ऑनलाइन शपथ भी ली। इस मौके पर तम्बाकू जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। नारा लेखन कर आमजन को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त कोटपा एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही भी की गई। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि जिले में आगामी 14 जून तक विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसमे तम्बाकू मुक्त आंगनबाड़ी केंद्र अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर तंबाकू निषेध के साइनज का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बिक्री निषेध के नियमों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त जन-जागरूकता कार्यक्रमों जैसे नारा लेखन, रैली इत्यादि का निरंतर आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *