जयपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को राजधानी जयपुर में तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक आयोजनों की धूम रही। लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से जगह-जगह प्रदर्शनियां लगाई गईं और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बस्तियों में तम्बाकू के दुष्प्रभावों से परिचित करवाया गया। इसी कड़ी में, इंडियन अस्थमा केयर सोसाइटी, राजस्थान प्रदेश नशा बंदी समिति, भारत सेवा संस्थान, गांधी जीवन दर्शन समिति, गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़, गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, हरमाड़ा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में बनीपार्क स्थित स्काउट गाइड कार्यालय से एक भव्य नशा मुक्ति रैली निकाली गई।
रैली में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे और गायत्री परिवार के महिला-पुरुष कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। वे “नशा नाश की जड़ है भाई इसने ही सब आग लगाई…”, “गुटखा खाओ गाल गलाओ, अपनी अर्थी खुद उठवाओ…”, “बीड़ी पीकर खांस रहा है मौत के आगे नाच रहा है…”, “गांजा-भांग-शराब तम्बाकू तन-मन-धन के ये सब डाकू…” जैसे सशक्त नारे लगाते हुए चल रहे थे।
रैली कलेक्ट्रेट सर्किल पर पहुंची, जहां सभी प्रतिभागियों ने एक मानव श्रृंखला बनाई, जो नशा मुक्त समाज के प्रति उनके संकल्प को दर्शाती थी। रैली अंततः शिव मार्ग बनीपार्क स्थित स्काउट गाइड कार्यालय पर वापस पहुंची। कार्यक्रम के समापन पर, इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी के सचिव धर्मवीर कटेवा ने सभी उपस्थित लोगों को जीवन में नशा मुक्त रहने और कम से कम दस अन्य लोगों को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सवाई सिंह, गोपालशरण, कौशल सत्यार्थी, दीपक धीर, रूपेंद्र सिंह, हनुमान सहाय शर्मा, ताराचंद थाकन, सूर्य नारायण शर्मा, कर्मवीर कटेवा, कुसुम जैन, विष्णु दत्त शर्मा, हिरेंद्र सेवदा, डॉ पी सी जैन, रितु शर्मा, गायत्री परिवार से मणिशंकर पाटीदार, मनु महाराज, धर्मपाल चौधरी, अमिता पारीक, मुकेश माथुर, उमाशंकर खंडेलवाल, राजेश माहेश्वरी, विनोद पारीक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इसी कड़ी में, विभिन्न संस्थाओं की ओर से कलेक्ट्री सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया और एक नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों को दृश्यों और जानकारी के माध्यम से उजागर किया। इन सभी आयोजनों का उद्देश्य समाज को नशे के चंगुल से मुक्त कर एक स्वस्थ और जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: जयपुर में व्यसन मुक्ति रैली और जन जागरूकता कार्यक्रम
ram