सवाई माधोपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को पोषण सहायता प्रदान की गई।
प्रत्येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने की दिशा में अधिकारी करें प्रभावी कार्य:- कार्यशाला में जिला कलक्टर द्वारा शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, रसद विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को टीबी रोग के प्रति जागरुक रहकर ज्यादा से ज्यादा नि-क्षय मित्र बनाकर जिले में टीबी का इलाज ले रहे मरीजों को उनके माध्यम से पोषण किट उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने की दिशा में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए जिससे कि केन्द्र सरकार की मंशानुरूप टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान सफल हो सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को केम्पेन के तहत शत प्रतिशत एक्स-रे, नॉट एवं नि-क्षय मित्र बनवाने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता उपलब्ध करवाई है ऐसे ही पोषण सहायता उपलब्ध करवाकर अन्य अधिकारी भी निक्षय मित्र बन सकते हैं। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को भी निक्षय मित्र बनने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित कुमार गोयल द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। उन्होंने निक्षय मित्र विषय पर जिले में समीक्षा करते हुए कहा कि टीबी के मरीजों को सहायता प्रदान करने के लिए जिले में भामाशाहों को चिन्हित कर प्रेरित करें एवं जरूरत अनुसार निक्षय मित्रो की नियुक्ति करे जिससे कि टीबी के मरीजों की देखभाल व पोषण किट समय पर जरूरत अनुसार वितरित हो सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा तय 6 पैरामीटर के अनुसार प्रभावी कार्य करने वाली ग्राम पंचायतो को चिन्हित कर टीबी मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं का भी चिन्हीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले भर में अनेक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन
ram