कोटा। वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सषक्तिकरण पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 28 मई, बुधवार को प्रातः 9.30 से संाय 5.30 बजे तक एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन यूआईटी ओडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यषाला में लगभग 150-200 प्रतिभागी शामिल होगे। कार्यषाला के दौरान वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विषेषज्ञ जानकारी देंगे। संयुक्त निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्णिया ने बताया कि आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रातः 10 बजे योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन, प्रातः 10.45 बजे से मनोचिकित्सक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के बारे में बतायेंगे, प्रातः 11.45 बजे आहार विषेषज्ञ पोषण और स्वस्थ रूप में वृद्धावस्था पर चर्चा करेंगे, दोपहर 12.15 बजे सामाजिक सुरक्षा लाभों के बारे में जानकारी तथा दोपहर 1 बजे वरिष्ठ नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार की रोकथाम जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। दोपहर 2.30 बजे (एनजीओ प्रतिनिधी) करनीनगर विकास समिति, कोटा प्रवीण भण्डारी द्वारा सामाजिक जुड़ाव और समय प्रबंधन के लिए रणनीतियों के बारे में बताया जाएगा। इसी क्रम में अपरान्ह 3.15 बजे जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, कोटा, क्षेत्रीय प्रबंधक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, कोटा के प्रतिनिधियों द्वारा वित्तीय योजना और डिजिटल साक्षरता पर सत्र का आयोजन, अपरान्ह 4 बजे अंतर-पीढ़ीगत संवाद एवं सायं 5 बजे हरी सुदन शर्मा राजस्थान पेंषनर समाज द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की और से फीडबैक दिया जाएगा।
बुधवार को होगा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सषक्तिकरण पर कार्यशाला
ram


