चूरू। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना को लेकर मंगलवार, 23 जुलाई को सवेरे 11 बजे सुजानगढ़ अनाज मण्डी सभागार में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
मण्डी समिति सचिव पिंकी बुगालिया ने बताया की इस कार्यालय शाला में एसपीएमयू जयपुर की टीम व राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की भागीदारी रहेगी। इस कार्यशाला में छोटे- छोटे खाद्य उद्योगों के लाभार्थियों से संवाद कर योजना की विस्तृत चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया की यह लोन आधारित सब्सिडी योजना है, जिसमें मशीनों की खरीद पर 35 प्रतिशत तथा अधिकतम दस लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। कार्यशाला में लीड बैंक प्रतिनिधि, जिला उद्योग केन्द्र, रिको, राजीविका, नाबार्ड आदि के अधिकारी मौजूद रहेंगे।