श्रीगंगानगर। सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में किया गया। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) ऋषभ जैन ने सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी।
सहायक निदेशक जैन ने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। प्रशासन गांवों की ओर अभियान, सुशासन सप्ताह शिविर, रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम, गिव-अप अभियान आदि के बारे में भी बताया गया। युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, कौशल विकास एवं उद्यमिता कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस दौरान वीडियो फ़िल्म के माध्यम से जनसेवा का महत्व प्रदर्शित किया गया। उल्लेखनीय है कि 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
कार्यशाला में एडीएम प्रशासन रीना, प्रशिक्षु आईएएस श्री रजत यादव, एएसपी सुधा पालावत, नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा, शिवा चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं ऋषभ जैन, जल संसाधन विभाग के एसई धीरज चावला, रमेश मूंड, रमेश मदान, डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. अजय सिंगला, राकेश अरोड़ा, जेपी सुथार, अरूण कुमार शर्मा, गिरजेशकान्त शर्मा, डॉ. नरेश गुप्ता, डॉ. सतीश शर्मा, सुखमन सिंह जोहल, अरविन्दर सिंह, विक्रम सिंह, विजय कुमार, केशव कालीराणा, जयप्रकाश शर्मा, अशोक मित्तल, सन्नी प्रताप त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित
ram