खाड़ी देशों में केरल की जगह यूपी, बिहार के बढ़ रहे कामगार; दुबई जाने वाले भारतीयों में 20 से 40 उम्र के ज्यादा

ram

मुंबई। एक रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि भारत से खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) क्षेत्र में जाने वाले कामगारों (ब्लू कालर वर्कफोर्स) में उत्तर प्रदेश एवं बिहार ने केरल का स्थान लेना शुरू कर दिया है। अभी तक इस क्षेत्र में केरल से सबसे ज्यादा कामगार जाते थे। ब्लू-कालर वर्कर प्लेसमेंट प्लेटफार्म ‘हंटर’ की इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक दशक में पश्चिम एशियाई देशों में जाने वाले कामगारों के पैटर्न में उल्लेखनीय बदलाव आया है और केरल से पश्चिम एशियाई देशों में जाने वाले कामगारों की संख्या में 90 प्रतिशत की कमी आई है।
हालांकि, इससे पैदा हुई शून्यता को उत्तर प्रदेश और बिहार ने भरा है। कामगारों को भेजने वाले शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, बंगाल व तमिलनाडु हैं और सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत एवं ओमान उनके पसंदीदा गंतव्य हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2023 के सात महीनों में भारत से जीसीसी क्षेत्र में जाने वाले कामगारों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

दुबई जाने वाले भारतीय कामगारों में ज्यादातर 20 से 40 आयुवर्ग के
‘हंटर’ की यह रिपोर्ट उसके प्लेटफॉर्म के अपने आंकड़ों पर आधारित है। इसके मुताबिक, इस वर्ष दुबई जाने वाले भारतीय कामगारों में ज्यादातर 20 से 40 आयुवर्ग के थे। ऐतिहासिक रूप से ऐसे कामगारों में अधिसंख्य पुरुष होते हैं, लेकिन महिला कामगारों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है, खासकर सेवा क्षेत्र में। इनकी शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग होती है जिसमें औपचारिक न्यूनतम शिक्षा से लेकर व्यावसायिक प्रशिक्षण शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक अधिसंख्य कामकार निम्न आय पृष्ठभूमि से होते हैं जो दुबई जाकर अपनी वित्तीय स्थिति सुधारना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *