गौतम की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

ram

सरवाड़. विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम की जीत पर सरवाड़ उपखंड क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोडे़ और मिठाई बांटकर खुशी जताई। चुनाव परिणाम जारी होने को लेकर रविवार अल सुबह से ही मतगणना शुरू होने से पहले से ही टीवी चैनलोंं पर लोगो का जुटना शुरू हो गया। मतगणना शुरू होते ही टीवी चैनलों पर टकटकी लगाए बैठे लोगों की जैसे-जैसे रुझान आना शुरू हुआ धड़कन तेज होती गई। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम की जीत की आकडा आया तो कार्यकर्ताओं की खुशी फूट पड़ी और जश्न मनाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर पटाखे फोड़े और मिठाई वितरित करने के बाद पूरे शहर में विजयी जुलूस निकाला। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खटीक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा लाल माली, राधेश्याम पोरवाल, हरि मोहन शर्मा, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह, शैलेंद्र जैन, पूर्व प्रधान किशन लाल बैरवा, सुनील माहेश्वरी, सरपंच नीलम दूनीवाल, गुमान सिंह गुर्जर, भागचंद जाट, किशन सिंह लाखनोत, नेमीचंद मेवाड़ा, छोटू भाटी, इशाक राठौड़, सौरभ शर्मा, करण बंजारा, भगवान भट्ट, शिव प्रकाश आचार्य, विष्णु साहू, रामस्वरूप वैष्णव, महेश खाती, दुदाराम कीर, पवन साहू, देवराज बैरवा,चेनसिंह पगारिया, दीपक माली, मयंक मेवाड़ा, रामेश्वर गोस्वामी, राजवीर भीचर, नंदकिशोर रेगर, कुशल सोनी, घनश्याम आचार्य, इमरान तंवर, कन्हैयालाल सैनी, इरफान मंसूरी, मोकम खटीक, मनोज शर्मा, शक्ति सिंह आदि ने चुनाव में मिली जीत पर खुशी जताते हुए एक दूसरे को बधाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *