झालावाड़। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता में गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे जिले का विकास ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी अधिकारी झालावाड़ जिले को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर आमजन को बेहतर से बेहतर सुविधाएं एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का कार्य करें।
बैठक के दौरान मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया एवं डग विधायक कालूराम मेघवाल ने विभिन्न विभागों से संबंधित उनके क्षेत्र की समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया जिसके संबंध में प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने प्रभारी मंत्री को सम्पूर्ण जिले की जानकारी देते हुए विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं की क्रियान्विती से अवगत कराया। उन्होंने विद्युत, जलदाय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में आमजन को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की सुचारू एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में सभी राजकीय अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी पर पर्याप्त रूप से दवाईयों, एम्बुलैंस सहित अन्य चिकित्सकीय संसाधनों की उपलब्धता है। उन्होंने जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए उक्त समस्या के समाधान का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रभारी मंत्री को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, रसद, खनिज, आबकारी, परिवहन, रोडवेज, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा वन विभाग सहित अन्य विभागों के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जिले की कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि झालावाड़ जिले के सभी क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा अविश्वसनीय कार्य किए जाते रहे हैं। इसी का परिणाम है कि पिछले दो वर्षों में जिले में महिला अपराध, बाल अपराध सहित अन्य अपराधों में कमी आई है तथा आमजन को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिले को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी से कार्य करें : प्रभारी मंत्री
ram


