डूंगरपुर। प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन निर्गमन एवं भंडारण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए हैं।
यह निर्देश शुक्रवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय एसआईटी एवं खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक में जिला कलक्टर डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने जिले में अवैध खनन, भंडारण तथा निर्गमन पर प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु संबंधित विभागों की संयुक्त टीम बनाने और पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में वन विभाग द्वारा भी प्रभावी ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग करने, संवेदनशील चिन्हित क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने, निर्गमन हेतु संभावित रूट चार्ट पर भी कडी निगरानी करने, खनिज विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाने, अवैध खनन रोकने हेतु कार्य योजना बनाते हुए अभियान चलाने और अवैध खनन, निर्गमन अथवा भंडारण के प्रकरण प्राप्त होने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने अवैध खनन तथा भंडारण एवं उसके निर्गमन तीनों ही स्थिति पर जीरो टॉलरेंस के साथ कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने ओवरलोड पर भी प्रभावी कार्यवाही करने तथा माइनिंग और ट्रांजिट दोनों पर पूरी सतर्कता के साथ मॉनिटरिंग करते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने ब्लॉक स्तरीय कमेटी की भी बैठक करने तथा दिशा निर्देश प्रदान करने की बात कहीं। बैठक के प्रारंभ में खनिज अभियंता डूंगरपुर सुरेश अग्रवाल ने इस वर्ष अब तक की गई कार्यवाही, संवेदनशील क्षेत्र, संभावित छोटे क्षेत्र, रूट , जुर्माना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। बैठक में गत वर्ष खनिज विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की भी जानकारी प्रदान की गई। बैठक में उपवन संरक्षक, पुलिस विभाग के अधिकारी, परिवहन विभाग सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।