बागोड़ा। निकटवर्ती खोखा में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुँचाने को लेकर पाइप लाइन डालने का कार्य शनिवार को शुरू हुआ। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना हैं. सरपंच सलीम खान ने बताया कि भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन का मकसद देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में नल के ज़रिए सुरक्षित और पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध कराना है. ग्रामवासियों के लिए अच्छी सौगात है, मेरी पूरी कोशिश रहेगी की भारत सरकार की इस योजना से कोई परिवार वंचित न रह जाए। इसी उम्मीद के साथ प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। शनिवार को पाइप लाइन बिछाकर इस योजना की शुरुआत की गई। इसी मौके पर कंट्रेक्टर खेताराम, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्रसिंह, उप सरपंच रामाराम, बिलाल खान, वीराराम जाट, गोरधन राम, लालाराम, शेराराम, अशरफ खान, सलीम खान, यार मोहम्मद, सुरेश कुमार बिश्नोई, मुखी मोहम्मद, ओमद खान पड़ियार, लतीफ खान, धर्मा राम सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

जल जीवन मिशन में तहत पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू, ग्रामीणों नें जताई ख़ुशी
ram