जल जीवन मिशन में समयबद्ध योजना बनाकर कार्य करें : एडीएम

ram

टोंक। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जल जीवन मिशन की जिले में प्रगति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना में समयबद्ध कार्य योजना बनाकर कार्य करें, ताकि सरकार की मंशानुसार हर घर पीने का पानी पहुंच सके। इस दौरान एडीएम ने आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में पेयजल कनेक्शनों की समीक्षा की तथा इन संस्थानों में शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल एवं बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनोज सिंह को निर्देश दिए कि जिन गांवों में 80 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुके है उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मिशन के तहत जिले के समस्त ग्रामों में शुद्ध पेयजल के लिए घर-घर नल कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग का प्रयास है कि अगले एक वर्ष में जल जीवन मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाएं। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शनों के लिए 463 ग्रामीण सड़कों को खोदा गया जिसमें से 357 सड़कों में रिपेयर कार्य पूरे कराए जा चुके है। शेष 106 सड़कों का रिपेयर कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन में 189 टंकियों का निर्माण किया जाना है। इनमें से 177 टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैै। साथ ही, शेष 11 टंकियों का कार्य प्रगतिरत है।
अधीक्षण अभियंता ने हर घर जल कनेक्शन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को कार्य पूरा होने के बाद हैंड ओवर प्रक्रिया, ओएंडएम पॉलिसी का निर्धारण, आईएसए द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जलदाय विभाग के सभी अभियंता समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *