वंडर सीमेंट लि. द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के विधार्थियों को किया प्रोत्साहित

ram

निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लि. के CSR नीव इनिशिएटिव के तहत संचालित निःशुल्क कोचिंग में अध्ययनरत CET (Graduation एवं 12th Level) में चयन होने वाले 5 टाॅपर विधार्थियों को आज दिनांक 13.03.2025 को वंडर सीमेंट लि. के *यूनिट हेड नितिन जैन द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान जैन ने बताया की वंडर सीमेंट लि द्वारा परियोजना के आरम्भ से ही क्षेत्र में शैक्षणिक उन्नयन हेतु निरंतर कार्य किये जा रहे है एवं वर्तमान में भी जारी है। वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर में CET योग्यता प्राप्त विद्यार्थियों हेतु पटवार, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्थान पुलिस तथा प्रवेश परीक्षाएं जैसे BSTC, PTET, CUET एवं अकादमिक कक्षाओं में RBSE बोर्ड परीक्षा, नवोदय, NMMS, NTSE जैसी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क एवं नियमित तौर पर शैक्षणिक गुणवत्तायुक्त संचालित है।* जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण यहां संचालित कोचिंग कक्षाओं के छात्रों का विभिन्न परीक्षाओं में चयन होना हैं।

वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरुप एज्युकेशन किट उपलब्ध करवाया गया। जिसमें जी.के. गाईड बुक, नोट बुक सहित शैक्षणिक सामग्री, किट बेग शामिल हैं। साथ ही आगामी अप्रेल माह में वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर में प्रथम बार 12th उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में CUET की कक्षाएं आरम्भ होने जा रही है। *CUET (काॅमन युनिवर्सिटी एन्ट्रेस टेस्ट) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा हे, जो राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी आयोजित करवाती है।* यह परीक्षा 287 से अधिक विश्वविद्यालयों में ग्रेजुऐशन, पोस्ट ग्रेजुऐशन, पीएचडी जैसे पाठ्क्रमों में प्रवेश के लिये आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने का बाद छात्रों को भारत के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने का मोका मीलता है। इस परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग हेतु *वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर में पंजीयन दिनांक 1 अप्रेल, 2025 से आरम्भ कर दिया जायेगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *