जयपुर। राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण सिर्फ लेवल-1 (प्राथमिक) में ही दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि लेवल-1 में कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने वाले टीचर आते हैं, जो छोटे बच्चों को पढ़ाते हैं। जबकि लेवल-2 में कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने वाले टीचर आते हैं। फिलहाल सिर्फ लेवल-1 में होने वाली भर्ती में ही महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा।
दिलावर ने कहा कि लेवल-1 में छोटे बच्चे पढ़ते हैं, ऐसे में अगर स्कूलों में महिला शिक्षक होंगी तो वह उनको पढ़ाने के साथ ही मां की तरह देखभाल भी कर सकेंगी। इससे न सिर्फ स्कूली बच्चों को टीचर के रूप में मां की तरह प्यार मिलेगा। बल्कि, महिला शिक्षकों का सम्मान भी बढ़ेगा। इसी सोच के साथ हमने यह फैसला किया है।