दिनदहाड़े चलते टैम्पो में महिलाओं ने एक् महिला की लूटी सोने की चेन

ram

रतनगढ़। आज मंगलवार दोहफर को शहर के मुख्य बाजार में चलते टैम्पो में तीन महिलाओं ने एक् महिला के गले पहनी सोने की चेन लूट कर फरार हो गई। पीड़ित महिला वार्ड पार्षद डीलर पुरषोत्तम इन्दोरिया के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित महिला महिला क्षेत्र के वार्ड 42 में रहने वाली जुबैदा पत्नी सलीम गोरी ने बताया कि वो अपनी बहू को दिखाने के लिए अपनी बेटी मैना के साथ अस्पताल आई थी। अस्पताल के आगे से टैम्पो में सवार होकर अपने घर जा रही थी। उक्त टैम्पो में तीन अज्ञात महिला पहले से सवार थी, उनके साथ एक् छोटी बच्ची भी थी। घण्टाघर के पास ये लोग टैम्पो से उतरने के बाद चेक किया तो मैना के गले मे पहनी सोने की चेन गायब थी। जिसकी टैम्पो में सवार उक्त अज्ञात महिलाओं ने चोरी करली। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट के आधार पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *