अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में इंडियन एसोसिएशन आफ फिजियोथैरेपी अजमेर महिला शाखा द्वारा श्री छोटा घड़ा पंचायत नसिया में निशुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने कहा कि महिलाओं को स्वयं पर गर्व करना चाहिए कि तुम हो तो थाली में गरम रोटी है। महिला ही दिवाली का दीपक और होली का रंग है स्त्री सत्य शिव सुंदर है दो घरों की लाज और संस्कार की दहलीज है राम से पहले सीता और श्याम से पहले राधा का उद्बोधन ही स्त्री का सम्मान है।
इंडियन एसोसिएशन आफ फिजियोथैरेपी महिला शाखा जिला अध्यक्ष डॉ प्रिया सुराणा ने बताया कि निशुल्क परामर्श शिविर में डॉक्टर प्रियंका भार्गव डॉ.प्रियंका विल्सन डॉ. दीप्ति भार्गव ने मरीजों की जांच है कि और परामर्श दिया।
शिविर में दिनेश पाटनी ,मनोज गोधा,अशोक जिंदल , कमल पवार,ललित जैन बाबू भाई ने सहयोग किया। शिविर में 87 मरीजो का परामर्श किया गया। फिजियोथेरेपी के बारे में बताते हुए डॉक्टर प्रिया सुराणा ने कहा कि फिजियोथेरेपी के माध्यम से शारीरिक गतिविधि को बेहतर बनाकर कार्य क्षमता में बढ़ोतरी की जा सकती है फिजियोथैरेपी चोट और सर्जरी के उबर ने में मदद करने के साथ-साथ मांसपेशियों जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद करती है।



