झालावाड़। जिले के पगारिया थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव सोमवार रात को अपने पति के साथ पीहर जा रही थी. अचानक बाइक से गिरने से महिला के सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पगारिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिंहपुर निवासी बद्रीलाल प्रजापत ईंट बनाने का काम करता है। इस कारण उसे दिन में समय नहीं मिलने पर वह अपनी पत्नी को रात को पीहर छोड़ने डग जा रहा था। इसी बीच सिंहपुर से थोड़ा दूर ही खराब सड़क पर बाइक बेकाबू हो गई। इससे उसकी पत्नी श्यामू बाई सिर के बल गिर गई। सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह मौके पर पहुंचे और घायल महिला को आवर अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवाया और पुलिस ने मृतका श्यामू बाई के पति बद्रीलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मंगलवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अचानक बाइक से गिरी महिला, इलाज के दौरान हुई मौत
ram