धौलपुर। बसई डांग थाना क्षेत्र के नगर गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला मौत हो गई। महिला रविवार सुबह खेत में गेहूं काटने जा रही थी। जहां रास्ते में पड़े विद्युत तार की चपेट में आ गई। शव को जिला अस्पताल के शवगृह लाया गया। जहां पुलिस की मौजूदगी में महिला का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाने के सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि परिजनों के मुताबिक महिला सुनीता (45) पत्नी दर्शन सिंह सुबह खेत में गेहूं काटने के लिए जा रही थी। जहां रास्ते में टूटे पड़े विद्युत तार की चपेट में से महिला अचेत हो गई। जिसे लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर जितेंद्र त्यागी ने महिला को मृत घोषित करते हुए शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। एएसआई ने बताया कि महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया है। घटना को लेकर उन्होंने बताया कि विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की मौत को लेकर जांच की जा रही है। जिसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।
खेत में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से महिला की मौत
ram