नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ और अपने पूर्व सलाहकार एलन मस्क को डिपोर्टनेशन की चेतावानी देते हुए कहा कि अगर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर सब्सिडी बंद कर दी जाए तो मस्क को अपनी दुकान बंद करके साउथ अफ्रीका जाना होगा। ट्रंप ने यह चेतावनी मंगलवार देर रात (अमेरिकी समयानुसार) अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर उनके और मस्क के बीच विवाद के बीच दी। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “एलन मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहन मेनडेट के सख्त खिलाफ हूं और यह हमेशा मेरे अभियान का एक प्रमुख हिस्सा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
ईवी सब्सिडी के बिना मस्क अपनी दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका चले जाएंगे : ट्रंप
ram