दो साल के अंदर पीओके में भव्य श्री राम मंदिर बनेगा और कथा भी सुनाएंगे : जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य

ram

चित्रकूट । जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि दो साल के अंदर पीओके मिलेगा और वहां पर भव्य श्री राम मंदिर बनाएंगे और कथा भी सुनाएंगे। इसके साथ ही जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने पर भी जवाब दिया। सवाल :- मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो गए हैं, कैसा कामकाज लगा आपको?जवाब :- मोदी सरकार ने 11 साल में अच्छा काम किया है, भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे से चौथे नंबर पर आ गई। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया, ट्रिपल तलाक जैसी कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई गई, जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश बना। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान की कमर टूट गई। पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकाने और एयरबेस को नष्ट किया गया। मोदी सरकार के आने के बाद हमारा देश इतना सबल हो चुका है कि कोई हमें आंख उठाकर नहीं देख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *