फाल्गुन में लोकगीतों के संग बही साम्प्रदायिक सद्भाव की बयार अजान के बाद सजी लोकगीतों की सुरमई सांझ

ram

चूरू। साकार संस्थान की ओर से फागोत्सव 2024 का दूसरा आयोजन मंगलवार शाम शहर के बड़ौदा बैंक के सामने स्थित सिटी सेंटर में किया गया। समाजसेवी व सिटी सेंटर मॉल के एमडी व फाउंडर बाबू खान के सौजन्य से सजी इस सुरमई शाम में साम्प्रदायिक सद्भाव की बयार बही, तो शहरवासी जमकर थिरके। इससे पूर्व शाम को हुई रोजा इफ्तार की दावत में रोजेदारों ने रोजे खोलकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। होली और रमजान स्नेह मिलन के रूप में ये यादगार आयोजन साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल नजर आया। दावत के बाद लोक कलाकारों ने धमाल व राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति देकर लोक संस्कृति को साकार किया। गायक कलाकार राकेश दाधीच, रवि सैन, उमेश शर्मा, विपिन कुमार, रमेश पारीक, मदन पंवार आदि ने उडियो रे उडियो, देवर म्हारो रे हरिय रूमाल वालो रे, बाईसा रा बीरा जयपुर, मोर बोले रे ओ मलजी आबू रे सहित अनेक लोकगीतों की नृत्यमयी प्रस्तुति दी। इससे पूर्व विधायक हरलाल सहारण, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अनवर खान, भाजपा नेता चंद्र प्रकाश शर्मा, किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष तेजकरण दईया सहित अन्य मंचस्थ अतिथियों व कलाकारों का संस्था के पदाधिकारियों व सिटी सेंटर के एमडी बाबू खान ने माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। संस्थान के पीयूष शर्मा, कौशल शर्मा, पं. सुनील व्यास, योगेश गौड़, अख्तर खान मुगल, विकास सोनी, कपिल शर्मा आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन उमेश दाधीच ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *