गांवों में विकास के माध्यम से देश और प्रदेश को बनायेंगे विकसित

ram


जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम चलो अभियान के तहत जेवर विधानसभा के ग्राम फलैदा बांगर और मेहंदीपुर बांगर का दौरा किया तथा जन चौपाल के माध्यम से लोगों की जनसमस्याएं भी जानी। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम फलेदा बांगर में भाईपुर के मंदिर से फलेदा होते हुए बागपुर हरियाणा सीमा तक क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण कार्य के साथ-साथ प्रोटेक्शन वॉल एवं आरसीसी कलवर्ट का शुभारंभ भी किया तथा इसी प्रकार ग्राम मकनपुर खादर से ग्राम अनवरगढ़-तकीपुर बांगर-भाईपुर मार्ग पर यमुना नदी में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्ग पर विशेष मरम्मत के अंतर्गत सीसी टो-बाल एवं ह्यूम पाइप कलवर्ट के कार्य का भी शुभारंभ किया गया। उपरोक्त दोनों कार्यों में लगभग 68 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी।

इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “जेवर विधानसभा विकास के मामले में दुनिया की पहली विकसित विधानसभा बनने की तरफ बहुत तेजी से अग्रसर है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ-साथ जेवर में ही फिल्म सिटी का कार्य भी बहुत जल्द प्रारंभ होने वाला है। यहां के किसानों का जेवर के विकास में बहुत बड़ा योगदान है।” इस मौके पर श्री रेशपाल सिंह भाटी, श्री राकेश सिंह भाटी, श्री राजेश सिंह जी, श्री सुरेंद्र सिंह जी, श्री बिरजू सिंह जी, श्री शमशेर नेताजी, श्री पप्पू खान जी, श्री कालू खान, श्री विनोद सोलंकी व श्री भोलू शर्मा आदि आने को लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *