इजरायल से कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं जो प्रधानमंत्री नेतन्याहू की कुर्सी को खतरे में डाल सकती है। प्रधानमंत्री आवास के बाहर हजारों इजरायलियों की भीड़ देखने को मिली। इन पर वॉटर कैनन और आंसू गैस का प्रयोग किया जा रहा है। इधर दूसरी ओर इजरायल गाजा में तबाही मचाने को आमदा है। लगातार एक के बाद एक मिसाइल अटैक से गाजा बुरी तरह से दहल चुका है। रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ अभियान जारी रखने के लिए गाजा डिवीजन की योजना को मंजूरी दे दी है, साथ ही उन्होंने हमास के खिलाफ नई धमकियां भी जारी की हैं। इजरायल की वायु सेना चुन चुनकर हमास के ठिकानों को टारगेट कर रही है। आईडीएफ की ताबड़तोड़ स्ट्राइक का असर गाजा पट्टी में एक बार फिर दिखाई दे रहा है। इजरायली संसद में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ विपक्ष ने जमकर हमला बोला है। विपक्षी नेता यायर लापिद ने सरकार के खिलाफ अपनी तीखी टिप्पणियों में इसे देश के इतिहास में सबसे बड़ा लुटेरा करार दिया। उनका कहना था कि सरकार मध्यवर्ग का पैसा और भविष्य चुरा रही है, जो कामकाजी लोग हैं, वे टैक्स देते हैं, सेना में भर्ती होते हैं और अपने देश की सेवा करते हैं, उनका शोषण किया जा रहा है। संसद में हंगामा तब हुआ, जब नेतन्याहू सरकार ने देश का बजट पेश कियाआईडीएफ का कहना है कि उसने आज सुबह ड्रोन का इस्तेमाल करके मिस्र से इजरायल में 50 किलोग्राम ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश को नाकाम कर दिया।

इजरायल की संसद में क्यों हुआ खूब हंगामा, नेतन्याहू सरकार को बताया गया सबसे बड़ा लुटेरा
ram