लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपनें उस बयान पर घिरते जा रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी पुलिस और एसटीएफ बदमाश का सरनेम देखकर गोली मारती है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर मामले में सीधे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरा है। ओम प्रकाश ने कहा, जब यादव मारा जाता है तब समाजवादी पार्टी बोलती है। यही बात पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने भी दोहराई है। उन्होंने कहा, सपा प्रमुख तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति के लिए ट्वीट और रिएक्शन देते हैं।
उन्नाव में सुल्तापुर डकैती कांड के बदमाश अनुज के एनकाउंटर को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, जब यादव मारा जाता है तो समाजवादी पार्टी बोलती है लेकिन जब मुसलमान, पंडित, ठाकुर मारे जाते हैं तब क्यों नहीं बोलते? विकास दुबे मारा गया, तब अखिलेश जी क्यों नहीं बोले? उन्होंने आगे कहा, यहां कानून का राज है। दिल्ली में मोदी जी और यूपी में योगी जी के राज में जो भी गड़बड़ी करेगा, उसको सजा मिलेगी।

किसी यादव बदमाश के ही मारे जाने ही अखिलेश क्यों करते हैं प्रलापः राजभर
					ram				
			
			
 

