भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। खासकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोलं के कारण से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यवेस डु मैनोर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर जिस अंदाज में 3-2 से जीत हालिल की है वह तारीफ के काबिल है। 1972 के बाद ओलंपिक में पहली बार भारत ने कंगारू टीम पर जीत दर्ज की। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी बार 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था जब मुखबैन सिंह ने 3-1 की जीत में हैट्रिक बनाई थी।
बता दें कि, कृत्रिम मैदान पर ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की पहली जीत भी थी। अभिषेक ने 12वें मिनट में मैच का पहला गोल करने के बाद भारत के लिए ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत ने एक शॉर्ट कॉर्नर और एक पेनल्टी कॉर्नर गो गोल में बदला। इस बीच थॉमस क्रेग और ब्लेक गोवर्स ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए गोल किए। भारतीय टीम शुरुआत से ही मैदान पर बिल्कुल अलग नजर आ रही थी। ऑस्ट्रेलियाई सर्कल में घुसपैठ करने से लेकर गजब का डिफेंस दिखा रही थी। तीसरे मिनट में शमशेर सिंह ने गोल पर एक शॉट भी लगाया, जिसे गोलकीपर एंड्रयू चार्टर ने बचा लिया। हालांकि, ये एक तरह की चेतावनी थी। पिक्चर की असल शुरुआत अभी होनी थी।
12वें मिनट में अभिषेक के इलेक्ट्रिक रिजर्व फ्लिक के साथ भारत के लिए गोल करके शुरुआती बढ़त दिलाई। अगले मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर इसे दोगुना कर दिया। भारत की 2-0 की अच्छी बढ़त ने खिलाड़ियों को हौसला दे दिया और फॉरवर्ड दूसरे क्वार्टर में इसे बड़ा बनाने के लिए उत्सुक थे।
हॉकी का मैच अब कब और किससे?
हॉकी का क्वार्टर फाइनल 4 अगस्त को जर्मनी या अर्जेंटीना, भारत vs ग्रेट ब्रिटेन, नीदरलैंड्स vs ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम vs स्पेन होगा। यहां अगर भारतीय टीम ग्रेट ब्रिटेन को हराने में सफल रहती है तो उसका सफर आगे बढ़ेगा।
सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत जर्मनी या अर्जेंटीना में से किसी एक टीम से हो सकती है। सेमीफाइनल 6 अगस्त को होना है, जबकि गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा।