हार्दिक पंड्या और नताशा के तलाक के बाद बेटे अगस्त्य की कस्टडी किसे मिलेगी?

ram

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरें लंबे समय से आ रही थीं, जिन पर गुरुवार की रात को मुहर लग गई है। दरअसल, हार्दिक और नताशा दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कन्फर्म कर दिया है कि वो दोनों 4 साल बाद आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि उनका बेटा अगत्स्य किसके पास रहेगा?

तलाक के बाद अगस्त्य की कस्टडी किसे मिलेगी?
नताशा ने इस बात की जानकारी पोस्ट करके दी है। नताशा ने लिखा है कि वो और हार्दिक बेटे अगत्स्य की को-पैरेंटिंग करेंगे। यानी कि बेटे को दोनों लोग मिलकर पालेंगे। नताशा इस वक्त बेटे को लेकर मायके में हैं। वहीं नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, चार साल साथ रहने के बाद मैंने और हार्दिक ने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ में अपना बेहतर देने की कोशिश की, और आखिर में हमें यही बेहतर लगा। ये मुश्किल फैसला था, हमने साथ में अच्छा समय बिताया, हमने एक साथ फैमली बनाई। हमें अगत्स्य मिला, वो अब की जिंदगी का सेंटर रहेगा और हम उसकी को-पैरेंटिंग करेंगे और कोशिश करेंगे कि उसे हर खुशी दे पाएं। हम आपसे सपोर्ट की उम्मीद करते हैं इस कठिन समय में हमारी प्रावेसी समझिए।

वहीं हार्दिक और नताशा दोनों ने अपने पोस्ट में कमेंट का ऑप्शन बंद रखा है। हार्दिक नताशा के तलाक की खबरें तब आनी शुरू हुई थीं जब आईपीएल 2024 के दौरान न ही नताशा किसी मैच में नजर आईं न ही उन्होंने कोई पोस्ट किया था। उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी नताशा ने न ही हार्दिक के लिए कोई पोस्ट की और ना ही टीम इंडिया की शानदार जीत पर कोई पोस्ट किया। यहां भी नताशा किसी मैच में नहीं दिखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *