खाने के रुपये मांगने पर सिपाही ने की गाली-गलौज, ढाबे पर बैठकर पी शराब; अब SP ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई

ram

कन्नौज। शराब के नशे में धुत पीआरवी डायल 112 के आरक्षी चालक ने ढाबे पर हंगामा। किया। साथी पुलिस कर्मियों ने आरक्षी को शांत कराया। ढाबा कर्मचारियों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। सदर कोतवाली के अहमदपुर रौनी गांव निवासी राजा खान का गाजियाबाद कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर मानपुर में ढाबा है। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे यूपी डायल 112 की पीआरवी टीम के चार सिपाही ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान पीआरवी चालक सिपाही अवधेश कुमार यहां बैठकर शराब पी।
वीडियो सोशल मीडिया पर चार्चा में
नशे में होने के बाद सिपाही ने हंगामा शुरू कर दिया। ढाबा कर्मचारियों ने सिपाही का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। मामला बढ़ने पर साथ में मौजूद पुलिसकर्मी सिपाही को शांत कराते हुए पाल चौराहा लेकर लेकर पहुंचे।

ढाबा संचालक राजा खान ने बताया कि अक्सर सिपाही आकर खाना खाते हैं। शराब के नशे में सिपाही से जब खाने के रुपये मांगे, तो गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगा। हंगामा कर रहे सिपाही का वीडियो प्रचलित होने पर एसपी अमित कुमार आनंद ने आरक्षी को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच सीओ सदर डा. प्रियंका बाजपेयी को सौंपी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *