गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 10 मार्च से होगी प्रारम्भ

ram

धौलपुर। भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, अलवर के अधीनस्थ राजस्व जिलों अलवर, खैरथल तिजारा, भरतपुर, डीग, धौलपुर एवं करौली में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का लक्ष्य 38100 मैट्रिक टन निर्धारित किया गया है। इस हेतु जिलों में FCI द्वारा कुल 28 खरीद केन्द्र खोले जाने हैं। इस वर्ष गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से प्रारम्भ होकर 30 जून तक किया जाएगा। गेहूं बेचान हेतु किसानो को अपना पंजीकरण 25 जून 2025 साँय 7.00 बजे तक खाद्य विभाग, राजस्थान सरकार की वैबसाइट https://food. rajasthan.gov.in पर दिये गए “गेहूं खरीद हेतु किसान रजिस्ट्रेशन” के लिंक से ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र, स्वयं अथवा अन्य माध्यम से करवाना होगा। पंजीकरण हेतु जनआधार कार्ड आवश्यक है। फसल बेचान के समय किसान को जनाधार कार्ड, गिरदावरी, बैंक खाते के विवरण की मूल प्रतियाँ खरीद केंद्र पर प्रस्तुत करनी होगी।
भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2 हजार 425 रूपये प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है एवं राजस्थान सरकार द्वारा 125 रुपये प्रति क्विटल का बोनस घोषित किया गया है। इस प्रकार किसानों को गेहूं बेचान पर 2 हजार 550 रुपये प्रति क्विटल का मूल्य दिया जाएगा। भारत सरकार द्वारा किसानो को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर फसल बुवाई की प्रमाणिकता हेतु आवश्यक दस्तावेजों की समस्त औपचरिकताये पूरी करते हुए भारत सरकार के मापदंडों के अनुसार साफ़ सुथरा गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने एवं उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने हेतु अपील की गई है एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा उन्हें उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचान के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *