वॉट्सऐप नए बीटा अपडेट में स्टेटस में दिखाएगा ऐड्स, चैनल्स को करेगा प्रमोट

ram

नई दिल्ली। मेटा ने नए एड फीचर्स को टेस्ट कर वॉट्सऐप से पैसे कमाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा अपडेट (वर्जन 2.25.21.11) में दो नए टूल ‘स्टेटस ऐड्स’ और ‘प्रमोटेड चैनल्स’ पेश किए हैं। वबीटाइंफो के अनुसार, ये फीचर अब एंड्रॉइड पर कुछ सेलेक्टेड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। स्टेटस ऐड्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिखाई देने वाले विज्ञापनों जैसे ही हैं। बिजनेस अकाउंट अब स्पॉन्सर्ड कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं, जो यूजर्स के स्टेटस फीड में दिखाई देगा। ये ऐड्स दोस्तों और परिवार के अपडेट के बीच दिखाई देंगे, लेकिन इन पर एक स्पष्ट स्पॉन्सर्ड लेबल होगा, जिससे यूजर्स इन्हें पर्सनल पोस्ट से आसानी से अलग पहचान सकते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स को यह नियंत्रण भी दे रहा है कि वे क्या देखना चाहते हैं। अगर कोई यूजर किसी खास विज्ञापनदाता के ऐड्स नहीं देखना चाहता तो वह उन्हें ब्लॉक कर सकता है। ऐसा करने से यूजर को यह ऐड दोबारा नहीं दिखाई देगा। दूसरा फीचर, प्रमोटेड चैनल्स, वॉट्सऐप की चैनल डायरेक्टरी में पब्लिक चैनलों को ज्यादा विजिबल बनने में मदद करेगा। स्टेटस ऐड्स की तरह, इन प्रमोटेड चैनलों को ‘स्पॉन्सर्ड’ के रूप में मार्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *