नई दिल्ली। व्हाट्सएप एक बार फिर चर्चा में है, इस बार एक बेहद खास और यूजर-फ्रेंडली AI फीचर के साथ। अब अगर आपने किसी मैसेज को पढ़ने का समय नहीं निकाला, तो घबराने की जरूरत नहीं है। WhatsApp ने एक नया फीचर ‘Message Summaries’ लॉन्च किया है, जो आपके अनरीड (छूटे हुए) मैसेज को संक्षेप में बताकर आपकी मदद करेगा। यह फीचर मेटा एआई तकनीक पर आधारित है और यूजर्स को समय की बचत के साथ-साथ बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
अब AI बताएगा क्या था मैसेज में?
व्हाट्सएप का नया ‘Message Summaries’ फीचर उन यूजर्स के लिए वरदान साबित हो सकता है जिन्हें दिनभर में सैकड़ों मैसेज आते हैं और उन्हें हर मैसेज पढ़ना संभव नहीं हो पाता। इस फीचर की मदद से मेटा एआई अनरीड मैसेज को स्कैन करके उसका संक्षिप्त सारांश (summary) तैयार करता है। जब आप किसी चैट में ‘Unread Messages’ आइकन पर टैप करेंगे, तो आपको बुलेटेड लिस्ट में उस चैट के छूटे हुए मैसेज का सारांश दिखेगा। सबसे खास बात यह है कि यह सारांश सिर्फ आपको ही दिखेगा। स्क्रीन पर “Visible only to you” लिखा होगा, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी प्राइवेसी बनी रहती है।