इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ये मैच उनके करियर का आखिरी मैच है। एंडरसन ने साल 2002 में डेब्यू किया और अब वह अपने 22 साल के करियर को अलविदा कह रहे हैं। एंडरसन को वेस्टइंडीज की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया, जिसकी वजह अब सामने आई है।
जेम्स एंडरसन को नहीं मिला गार्ड ऑफ ऑनर
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 121 रन बनाए थे। जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया था। इसके बाद इंग्लैंड की पारी में वह आखिर में बल्लेबाजी करने आए। आमतौर पर जब कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आता है तो उसे गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया जाता है। हालांकि, वेस्टइंडीज ने एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑर्नर नहीं दिया।
वहीं सील्स ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि, हमने एंडरसन के आने से पहले बात की थी कि हम उन्हें गार्ड ऑफ ऑर्नर देंगे। हालांकि, रन आउट के कारण हम दूसरी ओर चले गए और गार्ड ऑफ ऑर्नर नहीं दे पाए। हालांकि, अच्छी बात है कि जेसन वहां चला गया।

वेस्टइंडीज टीम ने जेम्स एंडरसन को नहीं दिया गार्ड ऑफ ऑनर
ram