साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ

ram

पाली। जिला कलक्टर कार्यालय में सोमवार को जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विभागीय कार्यों व योजना में प्रगति लाये तथा जो कार्य जनहित से जुडे है उन्हें प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने साथ ही सरकार द्वारा बजट घोषणाओं क्रियान्वयन से सम्बन्धित आवश्यक विभागीय प्रक्रियाओं को सरकार के निर्देशानुसार करने के लिये कहा। बैठक में उन्होंने गत सप्ताह में आमजन से सीधे जुडे प्रमुख विभागों की गत सप्ताह में प्रगति को परखा जिनमें बजट घोषणा के कामों में पीएचईडी, बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग में नवीन प्रस्ताव, टायलेट, लाईब्रेरी, भवन मरम्मत, चिकित्सा विभाग में विभिन्न बजट घोषणाओं में भूमि की आवश्यकता, क्रमोनयन व नवीन घोषणायें की प्रगति आवश्यक कार्याे को पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, वन विभाग को पौधारोपण, नगर परिषद स, डेयरी से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिये।

इस अवसर पर बैठक में जिला परिषद के सीईओ नन्दकिशोर राजौरा, उपखंड अधिकारी पाली एवं नगर परिषद के आयुक्त अशोक कुमार व प्रमुख विभागों पानी, बिजली, पीडब्लयूडी, चिकित्सा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *