धौलपुर। जिला कलक्टर निधि बी टी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून आने वाला है, जिन नालों की सफाई का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उनको शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण कर सफाई कराना सुनिश्चित करें एवं नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। नोडल अधिकारियों से नालों की सफाई कार्य की प्रतिदिन रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। नगर परिषद क्षेत्र में जहां भी अतिक्रमण किया हुआ है उसको चिन्हित करते हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्यवाही करें।
मैरिज होम, स्कूल, होटल एवं निजी चिकित्सालय की अग्निशमन संबंधी एनओसी नियम अनुसार जारी किया जाना सुनिश्चित करे। मानसून के दौरान शहर में जलभराव की समस्या वाले स्थानों को चिन्हित कर जिम्मेदार कार्मिकों की नियुक्ति की जाये। जलभराव की निकासी के लिए पूर्ण व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर परिषद दमकलों को अलर्ट मोड पर रखे साथ ही ड्रेनेज की समुचित मॉनिटरिंग की जाए।
अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए तीन कूपन व्यवस्था एवं जीपीएस के साथ जिन टैंकरों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति के लिए लगाए गए हैं वह टैंकर पानी से पूर्ण भरे हुए होने चाहिए, इसकी निगरानी रखा जाना सुनिश्चित करें। पेयजल आपूर्ति के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाने वाले टैंकरों की सूचना आमजन को पहले ही दिया जाना सुनिश्चित करें। अवैध जल कनेक्शन करने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। आवश्यकता पडने पर पुलिस की मदद लिया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पीएचईडी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए विद्युत कनेक्शन लेने के लिए जमा करा दी गई डिमांड नोटिस राशि के उपरान्त शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करें। जले हुए ट्रांसफार्मरों को तय समय सीमा के अन्दर बदला जाये। ढीले तारों को टाईट करें एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए किसी प्रकारी की कटौती न करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाये।
अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षात के मौसम एवं मानसून को ध्यान में रखते हुए सड़कों का पेचवर्क कार्य किया जाना सुनिश्चित करते हुए निर्माणाधीन सडकों पर डामरीकरण का कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे दौसा के परियोजना निदेशक को खिन्नौट एवं गस्तिपुरा के सड़क निर्माण के तहत तोडे गये पाईप लाइन को दुरूस्त करने के लिए पत्र लिखा जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ई-फाइल का औसत निस्तारण समय कम से कम किए जाने हेतु प्रयास किए जाए। आगामी मानसून सीजन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु सभी तैयारियां पूर्ण की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर साधना शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयन्ती लाल मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।



