विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

ram

बारां। विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मानसून को देखते हुए विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग सहित सभी आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों को तैयारियां पूर्ण रखने, आवश्यक सेवा यथा बिजली, पानी, चिकित्सा आदि विभागों को उचित रख-रखाव एवं आपदा प्रबंधन की पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्रों में पानी की निकासी की व्यवस्था, सड़क व नाला निर्माण कार्य, रोड़ की मरम्मत, सड़क किनारे लगे विद्युत पोल की शिफ्टिंग, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तथा जनसुनवाई में प्राप्त पेयजल संबंधित शिकायतों पर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 4 घंटे से अधिक की अघोषित कटौती की सूचना तुरंत जिला कलक्टर कार्यालय को देने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से आमजन तक भी जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही, ऐसी स्थिति में समस्या का तुरंत निस्तारण कर आमजन को राहत देने को कहा।
बैठक में नगर परिषद अधिकारी को बारां शहर की स्ट्रीटलाइट्स का सर्वे कर उनके रख-रखाव के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले में चल रहे विभिन्न सड़को तथा भवनों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग तथा गुणवत्ता हेतु नियमित निरिक्षण के निर्देश दिए। साथ ही, विभिन्न कारणों से क्षतिग्रस्त होने वाली सड़को पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहा। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान मौसमी बीमारियों को लेकर तैयारी, अस्पतालों के रख-रखाव एवं साफ़-सफाई तथा मिलावट पर वार अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई का विवरण लिया। साथ ही पिछली बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालन के संदर्भ में भी जानकारी ली, साथ ही उन्होंनें डायरिया रोको अभियान के संबंध में भी फीडबैक लिया। उन्होंने डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर सैंपलिंग के भी निर्देश दिए।
उन्होंनें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जिले में नलकूप तथा टेंकर द्वारा जालापूर्ति की जानकारी ली, तथा पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पोर्टल पर डाटा अपडेट करने, संपर्क पोर्टल पर आ रहे प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए अब तक की गई तैयारी की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान पेंशन वेरिफिकेशन पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने डीटीओ को मेलखेड़ी रोड पर हो रहे ट्रकों के अवैध पार्किंग पर कार्यवाही करने को कहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा, सीईओ जिला परिषद रामावतार गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल, सीएमएचओ सम्पतराज नागर, पीडब्ल्यूडी एसई डीआर क्षत्रिय, पीएचईडी एसई आलोक गुप्ता, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *