सवाई माधोपुर। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों की आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने आगामी मानसून को देखते हुए विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग सहित सभी आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों को मानसून से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण रखने, आवश्यक सेवा यथा बिजली, पानी, चिकित्सा आदि विभागों को उचित रख-रखाव एवं आपदा प्रबंधन की पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मानसून से पहले विभाग के द्वारा किए जाने वाले रख-रखाव के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए पूर्व से ही उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद अधिकारी को नालों की साफ सफाई करवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछली बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालन के संदर्भ में भी जानकारी ली। उन्होंने पोर्टल पर डाटा अपडेट करने, वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए अब तक की गई तैयारी की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ, नकारात्मक खबरों, सतर्कता के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से आगामी बजट हेतु विभागीय प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने की बात कहीं।
इस दौरान जिला कलक्टर ने मानसून के दौरान पौधरोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सघन पौधारोपण अभियान को सफल बनाने में समस्त राजकीय विभागों के साथ आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सभी उपखण्ड अधिकारियों से उपखण्ड स्तर पर पौधारोपण की तैयारियों की फीडबैक लेते हुए शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में पौधारोपण की पूर्व तैयारियों पर असंतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने यूआईटी को सघन पौधारोपण हेतु सर्किट हाउस, स्काउट मैदान, केन्द्रीय विद्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शीघ्र तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें और पौधे के सर्वाइवल के लिए उचित देखभाल भी करें। पौधरोपण के बाद उसका रख-रखाव, पानी पिलाने एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की ही होगी। नगर परिषद द्वारा ग्रीन सवाई माधोपुर बनाने एवं आमजन को शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने हेतु नगरीय क्षेत्र में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने ने कहा कि पौधारोपण को जन आन्दोलन बनाने के लिए एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प ले।
बैठक में उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।