आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

ram

झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर मुख्य सचिव महोदय द्वारा सम्पर्क पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण के कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभागों की समस्त फाइलों को ई-फाईल सिस्टम के माध्यम से चलाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज एवं एसआरजी चिकित्सालय में आरएसआरडीसी के माध्यम से चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने एसआरजी चिकित्सालय में बनाए जाने वाले फुट ओवर ब्रिज के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के निर्देश एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं आरएसआरडीसी के अधिकारी को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने श्री चन्द्रभागा मेले के दौरान प्राप्त राजस्व की राशि की जानकारी लेते हुए फूड प्लाजा में स्थानीय मिठाईयों एवं गजक विक्रेताओं सहित सहकारिता विभाग के माध्यम से मिठाईयों का स्टॉल लगवाने के निर्देश पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को दिए।
जिला कलक्टर ने इस दौरान बजट घोषणा के तहत संबंधित विभागों को आवंटित की गई भूमियों की लीज डीड जारी करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जेवीवीएनएल के अधिकारी को 72 घण्टों में जले हुए ट्रान्सफार्मर बदलवाने तथा ढीले तारों एवं क्षतिग्रस्त पोल्स की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइट्स पोर्टल पर लम्बित चल रहे प्रकरणों के भी शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगरीय निकायों, रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीएचईडी सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *