बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने चिकित्सा, पेयजल, विद्युत एवं संपर्क पोर्टल के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का हो निस्तारण
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी नगर परिषद एवं अन्य विभागों की संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण की समीक्षा करते हुए लेवल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय लेवल पर दर्ज प्रकरणों के विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 7 दिन से अधिक संपर्क पोर्टल पर कोई प्रकरण लंबित न रहें और परिवादों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए एवं प्रार्थी को संतुष्टिजनक जवाब दिया जाए। साथ ही कहा कि संपर्क पोर्टल पर किए गए निस्तारण की समीक्षा की जाएगी और अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी स्वयं नियमित संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की मॉनिटरिंग करें तथा डिस्पोजल समय में आवश्यक सुधार करें। यदि किसी विभाग के कार्यों से जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है, तो संबंधित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
मौसमी बीमारियां एवं हीटवेव से बचाव के लिए आमजन में फैलाएं जागरूकता
जिला कलक्टर यादव ने कहा कि मौसमी बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया आदि जन जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित रहे, इसके लिए आमजन को जागरूक करें। अधिकारी सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हीटवेव को लेकर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ ही दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल हो सुलभ
जिला कलक्टर यादव ने पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र आमजन को पेयजल सुलभ करवाने को अलर्ट मोड़ पर कार्य करें। अधिकारी संबंधित तहसीलदार एवं पटवारी के संपर्क में रहे ताकि अभावग्रस्त गांवों में टैंकरों के माएयम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। जिले में कही भी जल समस्या की स्थिति ना हो, इसके लिए अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अमृत लाल देवपाल, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज भुवन एवं अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत, जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
ram


