विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने नगर परिषद को दिपावली के पुर्व शहर की सभी सड़को के पेचवर्क करने, खराब रोड़ लाइट को दुरूस्त करने के साथ कचरा संग्रहण की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शहर में गारन्टी पीरियड की सड़को को तुरंत प्रभाव से दुरूस्त करवाने के लिए संबंधित ठेकेदार को सूचित करावें। ठेकेदार द्वारा सडक मरम्मत नही करने की अवस्था में विभागीय कार्यवाही करावें। उन्होने नगर परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि ठेकेदार को नोटिस देने के बजाय धरातल पर कार्य करवाये, ताकि आमजन को राहत मिले।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को मौसमी बिमारियों, डेगूं एवं मलेरिया रोग के चलते निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क दवा एवं जांच सुविधा समेत सभी चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन के मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु वृहद स्तर पर एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जाए। आवश्यकता अनुसार फॉगिंग, टेमीफॉस और एमएलओ का छिड़काव करवाया जाए। उन्होने सपंर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी परिवादियों को राहत पहुंचाने का कार्य करें। प्रत्येक विभागीय अधिकारी असंतुष्ट प्रकरण की गुणवत्ता का रिव्यू कर प्रतिदिन अपने स्तर पर संबंधित परिवादियों से बात करें। सभी विभाग संपर्क पोर्टल पर औसत निस्तारण दिवस, राहत प्रतिशत एवं राहत संतुष्टि प्रतिशत में सुधार के लिये गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें। उन्होने राईजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उद्यमियों को अधिकाधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश जोशी, नगर परिषद से अधिशासी अधिकारी अखाराम पंवार एवं जितेन्द्र चौकीदार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *