झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में वन विभाग कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।
निर्बाध पानी एवं बिजली व्यवस्था के निर्देश
बैठक में जिला कलक्टर ने झालावाड़ शहर में पेयजल आपूर्ति की सतत निगरानी करते हुए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देकर बिजली की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए।
बायोमेडिकल वेस्ट का करें नियमित निस्तारण
जिला कलक्टर ने जिले की समस्त चिकित्सा संस्थानों में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की समीक्षा करते हुए नियमित रूप से वेस्ट का उठाव करने के निर्देश देते हुए पालना नहीं करने पर संवेदक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की बात कही।
समर्थन मूल्य पर खरीद व खाद्यानों के उठाव की करें सतत निगरानी
बैठक में जिला कलक्टर ने खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद कार्यों तथा खाद्यानों के नियमित उठाव कार्य की निगरानी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानो के टोकन कट चुके हैं उनकी शीघ्र खरीद करें तथा जो फर्म उठाव कार्य में लापरवाही कर रही है उसके विरुद्ध कार्यवाही करें।
शहर में उचित सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारी को शहर में व्यापक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मुख्यमंत्री जन आवास योजना की आवंटन प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए।
उपभोक्ता की दुकानों की जांच के निर्देश
उन्होंने सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार को जिले की सभी उपभोक्ता भंडार की दुकानों की सूची बनाकर उनकी जांच के आदेश दिए। साथ ही मेडिकल कॉलेज में स्थान चिन्हित कर पार्किंग की सुचारों व्यवस्था के निर्देश एसआरजी के अधीक्षक को दिए।
हरियालो राजस्थान अभियान की तैयारी के निर्देश
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की हरियालो राजस्थान अभियान के तहत विभाग उनको आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप स्थान चिन्हित कर मानसून से पूर्व गड्ढे करवाकर तैयारी पूर्ण करें। साथ ही संबंधित पोर्टल पर खोदे गए गड्ढों की जीपीएस फोटो भी अपलोड करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ई-फाइल पेंडेंसी समाप्त करें तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पशुपालन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, रसद, आरएसआरडीसी एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



