झालावाड़। लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों से बचाव की व्यवस्थाओं, पेयजल, बिजली, फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
निर्माण कार्य के दौरान पेयजल लाइनें सुरक्षित रखने के निर्देश
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सड़क आदि निर्माण के दौरान पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग मौके पर तत्काल उपस्थिति सुनिश्चित करें और पूर्ण सतर्कता बनाए रखें।
गर्मी व हीटवेव के दौरान निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
गर्मी और लू-तापघात के मद्देनजर पेयजल व विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि हीट वेव से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ संबंधित विभाग तैयारियां भी पूर्ण रखे। जिला चिकित्सालय, सीएचसी व पीएचसी में एसी, कूलर, पंखे, छाया, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्थाओं के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को निर्देशित किया गया।
अधिकारी हीट वेव को लेकर प्रबंधन करें और समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। गर्मियों के दौरान पेयजल व बिजली आपूर्ति व्यवस्थाएं देखें तथा किसी प्रकार की समस्याएं सामने आने पर दुरूस्त करवाएं।
बांधों की सुरक्षा व बाढ़ बचाव कार्यों पर विशेष जोर
उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को 15 मई तक बांधों की सुरक्षा, मेंटेनेंस तथा मरम्मत आदि कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ संबंधी स्थिति से बचाव के लिए जल भराव क्षेत्र का चयन कर सूची बना आवश्यक कार्रवाई करने और ग्रामीण एवं नगर परिषद क्षेत्र में नालों की सफाई समय पर करवाने के संबंध में जिला परिषद् और नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
ई-फाइल पेंडेंसी समाप्त करने और सम्पर्क पोर्टल पर सुधार के निर्देश
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ई-फाइल पेंडेंसी समाप्त करें तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए जिला रैंकिंग में सुधार करें।
जिला कलक्टर ने ई-फाइल सिस्टम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को फाइल निस्तारण के औसत समय में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर फाइल का निस्तारण होने से ही प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार झलकेगा और लोगों को समय पर राहत मिल सकेगी।
‘राइजिंग राजस्थान’ एमओयू की प्रगति की समीक्षा
‘राइजिंग राजस्थान’ के दौरान हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निवेशकों को हरसंभव सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवेशकों को किसी भी स्तर पर कोई बाधा का सामना नहीं करना पड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक नरसो बाई मीणा, एडीपीसी समसा सीताराम मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा, सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
ram


