फलोदी। जिला कलक्टर एच.एल अटल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,विद्युत विभाग तथा पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए की हिटवेव को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिक बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। साथ ही पीएचसी, सीएचसी का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ व पीएमओ को अस्पतालों में सभी आवश्यक उपकरणों की व्यव्स्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने लू-तापघात को ध्यान में रखते हुए सीएमएचओ को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के वार्ड व प्रतीक्षा कक्ष में कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। वार्डस में परिजनों का आवागमन नियंत्रित करने तथा इसके लिए सुरक्षाकर्मी की तैनाती प्रवेश द्वार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।साथ ही परिजनों के मिलने का समय निर्धारित करने की बात कहीं। स्वास्थ्य केन्द्रों में छाया व ठंडे पेयजल की व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
जिले में एम्बुलेंस की स्थिति तथा नरेगा में कार्य करने वाले कार्मिकों के स्वास्थ्य जांच के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने कंट्रोल रूम नंबर जारी करने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों के संबंध में ग्राम स्तर पर सर्वे करवाने तथा रिपोर्ट से अवगत करवाने की बात कहीं।उन्होंने साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा प्रत्येक सप्ताह कूलरों की नियमित साफ़ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक महीने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी की टंकी की सफ़ाई करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में वाटर कूलर,पंखों की उपलब्धता की रिपोर्ट से अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को खाद्य सुरक्षा अधिकारी से समन्वय करते हुए जिले में आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाइयों तथा आवश्यक उपकरणों की स्थिति जानते हुए आपातकालीन स्थिति होने पर सभी आवश्यक तैयारियों पूर्ण रखने के निर्देश दिए।
जलदाय विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने तेज़ गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत अति आवश्यक कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे पानी की समीक्षा करते हुए सभी टैंकरों पर जीपीएस लगवाने के निर्देश दिए। सभी टैंकरों पर विभाग का नाम लिखा होने की बात कहीं। उन्होंने जिले के सभी हाईडेंट पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की विभाग के हाइडेंट पॉइंट से प्राइवेट फर्म द्वारा पानी भरे जाने पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर कठोर करवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए ख़राब पाइप लाइनों के सुधार का कार्य तथा सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समय पर किया जाए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मिशन के तहत 18 गावों में 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुके कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने का कार्य समय पर किया जाए।
जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जलदाय विभाग के लम्बित कनेक्शनों पर त्वरित कार्य करते हुए निस्तारित किया जाए। जिससे आमजन को समय पर पानी उपलब्ध हो सकें। उन्होंने तेज आंधी के कारण खराब हुए खंभों को समय पर सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली की मांग,खपत व उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अघोषित बिजली कटौती नहीं की जाएं। उन्होंने विभाग संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाते हुए नंबर जारी करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए हीट वेव के संबंध में एडवाइजरी जारी की जाए। उन्होंने कहा की आमजन को पेंपलेट के माध्यम से जागरूक करने तथा अधीनस्थ कार्यालयों के माध्यम से पेप्मलेट वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।