प्रतापगढ़। सभी आंगनवाड़ी और विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हो– यह निर्देश जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने दिए जब वह जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शिविरों के माध्यम से हर पात्र किसान को मिले लाभ: जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री (एग्री स्टेक) के तहत आज 5 फरवरी से आज शिविर शुरू हो गए है। इस अभियान के तहत सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने शिविरों के माध्यम से हर पात्र किसान को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों में पात्र किसानों को अन्य योजनाओं का भी लाभ उपलब्ध करवाया जाए और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने पीएमएवाई, स्वामित्व योजना, आयुष्मान योजना ई केवाईसी के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बैठक में दिए निर्देशों की पूर्ण पालन सुनिश्चित करें और आपसी समन्वय से कार्य करें।
विभागवार योजनाओं की हुई समीक्षा
जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन, बिजली आपूर्ति व्यवस्था, पीएमएवाई, मंगला पशु बीमा योजना, टीकाकरण सहित विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचे और आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने पंच गौरव कार्ययोजना के बारे में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ ही संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई के प्रकरणों के बारे में चर्चा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, एसीईओ धनदान देथा, उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ मणिलाल तीरगर, तहसीलदार प्रतापगढ़ उज्जवल जैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।