बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने चिकित्सा अधिकारी को बिजली और पानी की सुविधा से वंचित स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। अस्पतालों में दवाइयां, जांचों, उपकरणों सहित सभी चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन के मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु वृहद स्तर पर एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जाए। आवश्यकता अनुसार फॉगिंग, टेमीफॉस और एमएलओ का छिड़काव करवाया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मलेरिया के अधिक खतरे वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बचाव हेतु सघन रूप से कार्य करें। स्वास्थ्य सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार फील्ड विजिट कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्याे की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य अर्जित करने एवं योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुचाने को निर्देशित किया। उन्होने निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत कार्ड योजना में ई केवाईसी करवाते हुए शत प्रतिशत कार्ड का वितरण सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना में 3547 व मुख्यमंत्री राजश्री योजना में 1732 केसों का भुगतान इस वित्तीय वर्ष में किया गया और बच्चों का टीकाकरण भी 95 प्रतिशत से ऊपर लक्ष्य हासिल किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने नगर परिषद, जल विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग समेत सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
अतिरिक्त ज़िला कलक्टर नानूराम सैनी ने कहा कि ई फाइलिंग के प्रभावी क्रियान्वयन, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर अधिकारी एवं कार्मिक विशेष रुप से ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित न रखें। आमजन की परिवेदनाओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने कार्यालयों में ई फाइलिंग को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश जोशी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



