पाली। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रमुख विभागो की कार्यों योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के मौसम से पहले नाला सफाई , साफ सफाई ,शहरी क्षेत्र में पर्यावरण व पौधारोपण के लिये व अवैध बूचड़खानों को बंद करने कराने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने नगर परिषद को विभिन्न योजनाओं में आमजन को लाभान्वित करने के लिए फार्म आवेदन जारी करने के लिये निर्देश दिये । इस अवसर पर अमृत पर्यावरण महोत्सव में लक्ष्य अनुरूप राज्य सरकार के जारी निर्देशानुसार वृक्षारोपण व उनके संधारण के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न कार्या के लिये तकनीकी स्वीकृति में देरी ना हो व उसे अविलम्ब भिजवाने व सम्बन्धित कार्या की वित्तीय स्वीकृति भी निर्धारित समयावधि में भिजवाने के निर्देश दिये । बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रवेशोत्सव ,पानी ,बिजली , चिकित्सा विभाग को मौसमी बीम.ारियों, खाद्य सामग्री नमूना लेने, समाज कल्याण विभाग को वेरिफिकेशन, पालनहार आदि योजनाओ के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण व ई फाइलिंग के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में जिला परिषद के सीईओ नंदकिशोर राजोरा, सहित प्रमुख विभागों के वन ,चिकित्सा, शिक्षा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक : जिला कलक्टर मंत्री ने की प्रमुख विभागों के कार्या की समीक्षा दिए निर्देश
ram