हमने गाजा में दो दिन के संघर्ष विराम और चार बंधकों की रिहाई का प्रस्ताव रखा है : मिस्र राष्ट्रपति

ram

रमत हशारोन (इजराइल) । मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके देश ने इजराइल और हमास के बीच दो दिन के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है और इस दौरान गाजा में बंधक बनाए गए चार लोगों को रिहा कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सीसी ने काहिरा में कहा कि प्रस्ताव में कुछ फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाना भी शामिल है। कतर और अमेरिका के साथ मिस्र एक प्रमुख मध्यस्थ रहा है। यह पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से ऐसी योजना प्रस्तावित की है।

हालांकि, इस प्रस्ताव पर इजराइल या हमास की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अल-सिसी ने कहा कि प्रस्ताव का उद्देश्य स्थिति को बेहतर करने का मार्ग प्रशस्त करना है। उन्होंने कहा कि एक बार दो दिवसीय संघर्षविराम लागू हो जाने के बाद इसे स्थायी बनाने के लिए बातचीत जारी रहेगी। इस बीच, इजराइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के प्रमुख कतर के प्रधानमंत्री और सीआईए प्रमुख के साथ बातचीत के लिए रविवार को दोहा रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *