कोटा। शहरी जल योजना कोटा के 130 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र, सकतपुरा के ब्रेकरों, पैनलों एवं विद्युत उपकरणों के वार्षिक रख-रखाव कार्य के कारण 20 नवम्बर (बुधवार) को प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक जल शोधन संयंत्र द्वारा जलापूर्ति बन्द रहेगी।
शटडाउन के कारण नदी पार सम्पूर्ण सकतपुरा, नान्ता, बालिता, सम्पूर्ण कुन्हाडी, बडगांव जोन, बून्दी रोड क्षेत्र, शम्भूपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेडली फाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरूद्वारा रोड, भीमगंजमण्डी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, काला तालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाईन रोड की समस्त कॉलोनियां, आर.के. नगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन, क्षेत्र में बुधवार को जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। इन क्षेत्रों में सांयकालीन जलापूर्ति भी कम जल दबाव से होगी। गुरूवार 21 नवम्बर से जलापूर्ति पहले की तरह ही सामान्य रहेगी।
उक्त क्षेत्रों के समस्त पेयजल उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे बुधवार को प्रातः काल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण किया जाना सुनिश्चित कर लें।
बुधवार को 8 घंटे जलापूर्ति रहेगी बंद
ram