बालोतरा। पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना परियोजना के अंतर्गत मुख्य पाइप लाइन पर 24 नवम्बर को एयर वाल्व पर लगे अवैध कनैक्शन पर कार्यवाही करते हुए 7 अवैध कनैक्शन हटाए।
23 नवम्बर को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के निर्देशानुसार सभी अभियन्ताओं को अवैध कनैक्शन के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए। ताकि वैध कनैक्शन धारियों को उनके अधिकार का पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
इस पर अधीक्षण अभियंता परियोजना के निर्देशन में परियोजना खण्ड बालोतरा के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता ने ग्राम कालुडी से लेकर सिणधरी तक प्रशासन व पुलिस बल के सहयोग से एयर वाल्व पर लगे कुल 7 अवैध कनैक्शन विच्छेद किए। साथ ही सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि विभाग जल जीवन मिशन के माध्यम से सभी घरों में नियमित जल आपूर्ति के लिए कटिबद्ध है। इस हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सभी अवैध कनैक्शन स्वयं ही विच्छेद कर लेवे अन्यथा विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


