पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें जलदाय विभाग : अतिरिक्त जिला कलक्टर

ram

बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को बालोतरा उपखंड कार्यालय के सभागार में नहरबंदी, पेयजल भंडारण व जल प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने नहरबंदी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल भंडारण एवं प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रस्तावित नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नहरबंदी से पूर्व उनके पेयजल भंडारण के जितने भी स्रोत है, उनको पूरी मात्रा में भरवा दें, ताकि उस दौरान लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिले।

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से ही नहरबंदी के दौरान पीने के पानी की कितनी जरूरत रहेगी, उसका आकलन कर उसी अनुरूप पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोरेज कराने की कार्यवाही करें। उन्होने टीम भावना के साथ समन्वय रखते हुए पेयजल प्रबंधन पर कार्य करने पर जोर दिया ताकि नहरबंदी के दौरान ग्रीष्म ऋतु में लोगों को पीने के पानी की किसी प्रकार की समस्या नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने इस दौरान पानी की चोरी न हो उसके लिए पेट्रोलिंग व्यवस्था पर भी चर्चा की एवं कहा कि इस सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत जलदाय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *