प्रभारी मंत्री की फटकार के बाद हरकत में आया जलदाय विभाग

ram

बनेठा। उपतहसील मुख्यालय पर गत दिनों प्रभारी मंत्री हीरा लाल नागर की जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों पर कस्बे में अनियमित पेयजल आपूर्ति करने सहित जगह-जगह पाईप लाइने लीकेज होने की समस्या से अवगत कराया गया था । ग्रामीणों की समस्या पर प्रभारी मंत्री नागर द्वारा जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई थी तथा सात दिवस में कस्बे में नियमित समय पर पेयजल आपूर्ति सप्लाई करने की साथ-साथ गली मोहल्ले में लीकेज पाईप लाईनो को ठीक कराने के निर्देश दिए थे।

इसके पश्चात बनेठा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रधान मीणा मय कर्मचारियों के गली मोहल्ले में पहुंचे तथा पाईप लाइन में हो रहे लीकेज को खुदवा कर जलदाय विभाग के कर्मचारियों की मदद से सही करवाया । पिछले दो दिनों से कनिष्ठ अभियंता प्रधान मीणा कस्बे के गली मोहल्ले में पेयजल व्यवस्था सप्लाई दुरस्त करने के लिए दिनभर जुटे हुए हैं। उधर जलदाय विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी के चलते कस्बे में रात्रि साढ़े तीन बजे ही पाईप लाइनों में पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को रात भर जाकर पीने का पानी भरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पूर्व की भांति 4:15 बजे सुबह पहली सप्लाई शुरू करने की मांग की है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *