जयपुर। राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। भीलवाड़ा की कोठारी नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। जालोर-सिरोही में सुबह से बारिश का दौर जारी है। पिछले तीन दिन से धूप नहीं निकली है। सिरोही में नेशनल हाईवे (दिल्ली-गुजरात) पर पानी भर गया है। इससे दिल्ली से कांडला (गुजरात) जाने वाला रूट बाधित हुआ है। सिरोही में मूंगथला के आगे पुलिया बह गई। इससे रेवदर-आबूरोड का रास्ता बंद हो गया है। बूंदी के भीमलत एरिया में नाला पार करते समय युवक बाइक सहित बहने लगा। लोगों ने उसे बचाया। मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार को भी भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में 1 जून से अब तक सामान्य से 109 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जोधपुर में बरसात के कारण शनिवार को पुलिया की रपट पर भरे पानी से प्लाईवुड कारोबारी की कार फिसलकर नाले में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पाली में तेज बारिश के कारण एक मकान की बालकनी पर पेड़ गिर गया। भीलवाड़ा में शनिवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 175MM (7 इंच) पानी बरसा। जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, राजसमंद समेत कई जिलों में 3 इंच तक पानी बरसा।
जालोर में खारी नदी में आया पानी, सियाणा-चांदन के बीच रास्ता बंद
सिरोही में हुई तेज बारिश के बाद जालोर के सियाणा और चांदन खारी क्षेत्र में खारी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। नदी में पानी का स्तर शाम 5 बजे तक करीब 2 से 3 फीट तक हो गया। नदी में पानी की आवक के बाद सियाणा और चांदन के बीच रास्ता बंद हो गया है। कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते नजर आ रहे हैं।
माउंट आबू में 24 घंटे में 7 इंच बारिश
हिल स्टेशन माउंट आबू में रविवार सुबह 8 बजे तक 7 इंच यानी 181.4 एमएम बारिश हुई। इस मौसम में अब तक कुल 219.4 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बाइक सहित बहने लगा युवक, लोगों ने बचाया
बूंदी जिले में 3 दिन में 53 एमएम बारिश हुई है। लगातार बारिश से मेज, कुरेल और मांगली नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। डांगाहेडी के पास मेज नदी की पुलिया पर पानी आने से दोनों तरफ के गांवों का संपर्क कट गया।
भीमलत एरिया में पहाड़ी नाला पार करते समय युवक बाइक सहित बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला।



